England vs Australia, 4th Test (Image Credit- Twitter)
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज 22 जुलाई शनिवार को चौथा दिन समाप्त हुआ। बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में आज बारिश की वजह से सिर्फ 30 ओवर का ही खेल हो सका।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में लगातार हो रही बारिश की वजह से वेट आउटफील्ड के चलते आज खेल देरी से शुरू हुआ, तो एक बार फिर आखिरी सेशन से कुछ देर पहले बारिश ने मैच में खलल डाला, और फिर दिन के खेल को अंपायर्स ने समय से पहले ही समाप्त करने का फैसला किया।
चौथे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 71 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं, और मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 61 रनों से पीछे है। तो वहीं अब खेल के पांचवे दिन मेजबान टीम को इस मैच को अपने नाम करने के लिए जल्द से जल्द बचे हुए पांच विकेट अपने नाम करने होंगे।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच, चौथे दिन का हाल:
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया ने 113 रनों से आगे खेलना शुरू किया और मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच हुई पांचवे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी ने मैच में थोड़ी सी कंगारू टीम की वापसी कराई। लाबुशेन ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली।
तो वहीं चौथे दिन के स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया ने 71 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ऑलराउंटर मिचेल मार्श 31 और कैमरन ग्रीन 3 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की ओर आज एकमात्र विकेट पूर्व कप्तान जो रूट को मिला, जब उन्होंने लाबुशेन को विकेट के पीछे जाॅनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि मैच के पांचवें दिन बारिश की आशंका के बीच इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है?
The umpires have called stumps…
That will be the end of play on Day 4 🤝 #EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/s8YpGRwy8V
— England Cricket (@englandcricket) July 22, 2023
चौथे दिन के खेल में बारिश ने डाली बाधा, ऑस्टेलिया 61 रनों से पीछे
.
.
.#Ashes2023 #ENGvsAUS #England #Australia #MarnusLabuchagne #BenStokes #PatCummins #Trending #BigUpdate #TestCricket #Cricket #CricTracker pic.twitter.com/6Ck3pySBhC
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) July 22, 2023