BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: मार्क वुड की रफ्तारभरी गेंद ने उखाड़ दी उस्मान ख्वाजा की गिल्लियां, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: मार्क वुड की रफ्तारभरी गेंद ने उखाड़ दी उस्मान ख्वाजा की गिल्लियां, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: मार्क वुड की रफ्तारभरी गेंद ने उखाड़ दी उस्मान ख्वाजा की गिल्लियां, वीडियो हुआ वायरल

Mark Wood. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट मैच आज से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय पहले ही ओवर में सही साबित हुआ और स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया।

चारों खाने चित्त हुए उस्मान ख्वाजा

दूसरे छोर से मार्क वुड ने अटैकिंग गेंदबाजी की और लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की। इसका फायदा उन्हें मिला और फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा के स्टंप उखाड़ दिए। मार्क वुड ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसने ख्वाजा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप की गिल्लियां उड़ा दी।

जिस गेंद पर ख्वाजा आउट हुए उसकी रफ्तार 152 किमी प्रति घंटा थी और इस कारण से ख्वाजा गेंद को समझने में पूरी तरह चूक गए। नतीजा ये हुआ कि अब तक सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ख्वाजा सिर्फ 13 रन पर पवेलियन लौट गए।

It’s full and straight and far too quick for Usman Khawaja 🌪️

Australia are 2 down and Mark Wood is on fire! 🔥 #EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/y5MAB1rWxd

— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2023

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। ओली पोप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन के स्थान पर मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया। वुड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भरपाई की और शानदार वापसी की। वुड ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

ब्रॉड ने वॉर्नर को 16वीं बार किया आउट

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड और डेविड वॉर्नर के बीच एक बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर को 16वीं बार आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन वह एक बार फिर ब्रॉड का शिकार हो गए और दूसरी स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों लपके गए। फिलहाल पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम मुश्किल में नजर आ रही है। उसने सिर्फ 90 रन अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो रन-आउट विवाद को लेकर Michael Vaughan ने इंग्लैंड को उनकी नाकामी दिलाई याद!

Exit mobile version