Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs AUS: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, कप्तान ब्रूक ने खेली शानदार शतकीय पारी

ENG vs AUS: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, कप्तान ब्रूक ने खेली शानदार शतकीय पारी

ENG vs AUS (Photo Source: Getty Images)

बारिश से प्रभावित सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को DLS नियम के आधार पर 46 रन से हरा दिया। जीत के लिए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 37.4 ओवर में 254 रन बना लिए थे। उन्हें उस वक्त जीत के लिए 61 रन 74 गेंद में बनाने थे। लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और इंग्लैंड को 46 रन से विजयी घोषित किया गया।

ब्रूक 110(94) और लिविंग्स्टोन 33(20) रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में वापस लौट आया है। पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। हैरी ब्रूक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में जीत के लिए 305 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर अहम पारी विकेटकीपर बल्लेबाजी एलेक्स कैरी ने खेली। कैरी 77 रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 60, आरोन हार्डी ने 44, कैमरन ग्रीन ने 42 और ग्लेन मैक्सवेल ने 30  रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए। उनके अलावा 1-1 सफलता बायडन कार्स, जैकब बेथेल, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने लगाया शानदार शतक

जीत के लिए 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 3 ओवर में 11 के स्कोर पर इंग्लैंड के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे। फिल साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बने डकेट 8 रन बना सके। दोनों के विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गए। दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को विल जैक्स और कप्तान हैरी ब्रूक ने संभाला।

दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। 55 गेंद में जैक्स ने 6 चौके की मदद से और हैरी ब्रूक ने 54 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में विल जैक्स कैमरन ग्रीन की गेंद पर सीन एबॉट के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 82 गेंद में 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 (148) रन की साझेदारी हुई।

जैक्स के आउट होने के बाद कप्तान ब्रूक ने पारी को संभाला। हालांकि उनका साथ दे रहे, जैमी स्मिथ जल्दी ही ग्रीन की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने 7 रन बनाए। स्मिथ के आउट होने के बाद ब्रूक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक कप्तानी करते हुए 87 गेंद में 12 चौके और 2 छक्के की मददे से पूरा किया। यहां से ब्रूक ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 38वें ओवर की चौथी गेंद पर बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। इंग्लैंड उस वक्त 254/4 के स्कोर पर था। जीत के लिए उसे 51 गेंद पर 74 रन बनाने थे। लेकिन डीएलएस नियम के आधार पर वो 46 रन आगे थी।

আরো ताजा खबर

AUS-W vs IND-W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, देखें स्क्वॉड-

Indian Women Team (Photo Source: Getty Images)भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम...

IPL 2025: तीन खिलाड़ी जिनको KKR मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकते थे

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में शानदार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।...

ILT20 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले मैच में दुबई से भिड़ेगी डिफेंडिंग चैंपियन MI Emirates

MI Emirates (Image Credit- Twitter X)ILT20 2025: इंटरनेशनल लीग टी20 के आगामी सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है। 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट...

जाने कौन है जैकब बेथेल? जिन्हें RCB ने करोड़ों खर्च कर अपनी टीम में किया शामिल

Jacob Bethell (Pic Source-X)21 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल...