BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs AUS: एशेज सीरीज में इंग्लैंड की वापसी हुई मुश्किल! बाकी बचे मैचों से बाहर हुए चोटिल ओली पोप

#image_title

Ollie Pope (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले दोनों टेस्ट मैचों में मेजबान इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते इंग्लैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग चुका है। इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप कंधे की चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं।

सर्जरी से गुजरेंगे ओली पोप

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए ओली पोप को कंधे में चोट लग गई थी। लेकिन चोट के बावजूद ओली पोप खेलते हुए नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओली पोप को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा जिसके चलते वह लंबे समय तक अब क्रिकेट से बाहर रहने वाले हैं।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक जानकारी में लिखा गया है, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान कंधे के दाहिने हिस्से में चोट के बाद एशेज सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। सोमवार को लंदन में स्कैन से उनकी चोट की गंभीरता का पता चला वह समर कैंपेन तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। इंग्लैंड हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं करेगा।’

यह भी पढ़े- ‘आगे जाकर मारपीट भी हो सकती है…’- लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में हुई घटना को लेकर सलमान बट ने दिया बड़ा बयान

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

वहीं एशेज सीरीज में ओली पोप के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टेस्ट मैचों में ओली पोप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ओली पोप ने 31 और 14 रन बना पाए थे। और दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 42 और 3 रन बनाए थे।

आगामी तीसरे टेस्ट मैच में डेन लॉरेंस ओली पोप की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। डेन लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 21 पारियों में 29.00 के औसत से 551 रन बनाए हैं।

Exit mobile version