BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs AFG: वनडे World Cup इतिहास में 5वीं बार इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार, अफगान टीम के फिरकी डिपार्टमेंट ने किया वार

#image_title

England vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

CWC 2023, ENG vs AFG: इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां मैच आज 15 अक्टूबर, रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए, इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है।

साथ ही आपको बता दें कि यह वर्ल्ड कप इतिहास में कुल पांचवी बार है, जब किसी अंडरडाॅग टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड जैसी मजूबत चैंपियन को हराया है। अफगानिस्तान के अलावा यह कारनामा 1992 में जिम्बाब्वे, 2011 में आयरलैंड व बांग्लादेश और 2015 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से बांग्लादेश ने किया था।

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 13 का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम 49.4 ओवर में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 80 और इकरम अलीखिल ने 58 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। तो मुजीब उर रहमान ने 28 और राशिद खान ने 23 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो स्पिनर आदिल रशीद को 3 विकेट मिले, तो मार्क वुड ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रीस टाॅपली, लियम लिविंगस्टोन व जो रूट को एक-एक विकेट मिला।

तो वहीं जब इंग्लैंड अफगानिस्तान से मिले 285 रनों का पीछा करने उतरी, तो वह 40.3 ओवर में मात्र 215 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सिर्फ हैरी ब्रूक ही 66 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो डेविड मलान ने 32 रन जोड़े। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

साथ ही मैच में अफगान टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिन गेंदबाजों से। मुजीब उर रहमान व राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए, तो मोहम्मद नबी को 2 विकेट मिले। इसके अलावा फजलहक फारूकी व नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।

Afghanistan scripted history with a stunning upset win over defending champions England in Delhi in a thrilling #CWC23 clash 🙌#ENGvAFG 📝: https://t.co/9T8oxF60Dt pic.twitter.com/E5c9OmRvIf

— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 15, 2023

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: ये क्या Sam Curran तो कैमरामैन को कहने लगे ‘जल्दी यहां से हटो’ वायरल हुई वीडियो

Exit mobile version