BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ENG vs AFG: इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत को Rashid Khan और Mujeeb Ur Rahman ने इसे भूकंप प्रभावितों को किया समर्पित

ENG vs AFG: इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत को Rashid Khan और Mujeeb Ur Rahman ने इसे भूकंप प्रभावितों को किया समर्पित

#image_title

Afghanistan cricket team (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: जारी वर्ल्ड कप में आज हुए 13वें मैच में अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए, गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। बता दें कि यह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर किसी भी फाॅर्मेट में पहली जीत है।

दूसरी ओर, इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच मुजीब उर रहमान व राशिद खान के जैस्चर ने एक बार फिर अफगान क्रिकेट फैंस के साथ पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है। बता दें कि मुजीब ने अपने POTM अवाॅर्ड को अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावितों को समर्पित किया है।

तो वहीं मैच खत्म होने के बाद राशिद खान जिन्होंने मैच में इंग्लैंड टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, उन्होंने कहा- अफगानिस्तान में फिल्हाल क्रिकेट ही खुशी का जरिया है। हाल में ही आए भूकंप में, कई लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया। इस जीत से उन्हें खुशी मिलेगी, यह जीत उनके लिए है।

Hope this victory will bring joy to the people of Afghanistan 💙#ENGvAFG @rashidkhan_19 pic.twitter.com/3b08EiyJkQ

— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023

Rashid Khan dedicates the win against England to Afghanistan people.

He also donated his match fee from World Cup 2023 and conducted a fund-raiser for the people, who are affected by earthquake in Afghanistan. pic.twitter.com/xpfZqhuTA8

— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023

दूसरी ओर, आपको इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज के 80 और इकरम अलीखिल के 58 रनों की मदद से इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा।

तो वहीं जब इंग्लैंड मैच में इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह अफगान टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 215 रनों पर सिमट गई, और मैच 69 रनों से गंवा दिया। अफगान टीम के लिए मुजीब उर रहमान व राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए, तो मोहम्मद नबी को 2 विकेट मिले। इसके अलावा फजलहक फारूकी व नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: वनडे World Cup इतिहास में 5वीं बार इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार, अफगान टीम के फिरकी डिपार्टमेंट ने किया वार

Exit mobile version