BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Ellyse Perry को 300वें मैच में आउट करना था Shreyanka Patil का सपना, अफसोस सब हो गया उलटा

Ellyse Perry को 300वें मैच में आउट करना था Shreyanka Patil का सपना, अफसोस सब हो गया उलटा

#image_title

Ellyse Perry Shreyanka Patil (Photo Source: X/Twitter)

Shreyanka Patil: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत के हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा टी20 मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा, दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी के करियर का 300वां मैच था। इस मैच में एलिस पेरी ने विनिंग शॉट जड़ टीम को जीत दिलाई थी। एलिस पेरी के खिलाफ छक्का खाने के बाद भारतीय महिला युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने बड़ा बयान दिया है।

Shreyanka Patil ने किया ये ट्विट

दूसरे टी20 मैच में भारत के खिलाफ एलिस पेरी ने 21 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद एलिस पेरी को लेकर एक ट्विट करते हुए श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दिन की शुरूआत पेरी को उनके 300वें गेम में आउट करने की उम्मीद से हुई। दिन का अंत पेरी द्वारा मुझ पर छक्का मारकर खेल खत्म करने के साथ हुआ।’ श्रेयंका पाटिल का यह ट्विट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े- WPL 2024 के लिए कैसा है Yastika Bhatia का प्लान…? करियर के शुरूआती दिन और Role Model को लेकर भी किया खुलासा

हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद कही थे ये बात

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई थी। दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 30 रन की पारी टीम के लिए, वहीं ऋचा घोष ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों के अंदर रन चेज कर लिया।

हरमनप्रीत कौर का कहना है कि अगर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को वो 19वां ओवर श्रेयंका को नहीं देती तो चीजें कुछ अलग होती। हरमनप्रीत कौर ने कहा- ‘हमें मौके मिल रहे थे और हम बीच में विकेट ले रहे थे। यह पॉजिटिव बात है। अगर 19वें ओवर में श्रेयंका निशाने पर होती तो चीजें अलग होगी लेकिन ये करीबी खेल हमें सुधार करने में मदद करते हैं।’

Exit mobile version