BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ECB से छुपकर बारबाडोस के लिए क्रिकेट खेलना जोफ्रा आर्चर को पड़ सकता है महंगा! क्रिकेट निदेशक का बड़ा बयान आया सामने

ECB से छुपकर बारबाडोस के लिए क्रिकेट खेलना जोफ्रा आर्चर को पड़ सकता है महंगा! क्रिकेट निदेशक का बड़ा बयान आया सामने

#image_title

Jofra Archer of England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बिना बताए अपनी बारबाडोस की स्कूल टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), जो इस समय वेस्टइंडीज में है, ने बारबाडोस में अपनी स्कूल टीम के लिए मैच खेला और ना ही उनसे इसकी इजाजत ली।

बारबाडोस के लिए क्रिकेट खेलना Jofra Archer को पड़ सकता है महंगा

आपको बता दें, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस समय वेस्टइंडीज में अपनी कोहनी की चोट से ठीक हो रहे हैं। यह प्रतिभशाली गेंदबाज 10 दिसंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ चुके हैं, जो इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कैरिबियन दौरे पर हैं।

यहां पढ़िए: IPL 2024 Auction: दुबई में होने वाले ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली; फाइनल लिस्ट पर डालिए एक नजर

इससे पहले आर्चर ने अपनी उड़ान से कुछ घंटे पहले बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) लीग के प्रथम डिवीजन में लॉर्ड्स के खिलाफ फाउंडेशन के लिए मैच खेला। आधिकारिक बारबाडोस क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) उस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। चर्च हिल में लॉर्ड्स की टीम 114 रनों पर आउट हो गई थी, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज ने 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है: रॉब की

इसी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रॉब की ने अपना पक्ष रखा है। रॉब की ने कहा कि मुझे इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बारबाडोस में क्रिकेट मैच खेला है, लेकिन मैं इसके बारे में उनसे जरूर बात करूंगा।

रॉब की ने कहा: “मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, मैं पता करूंगा। हम उसके साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे, हम उस पर किसी भी प्रकार की समय सीमा नहीं डालना चाहते हैं। हमने पहले यही किया है और हम उससे सीखने का प्रयास कर रहे हैं। अगर इसमें कुछ महीने और लग जाते हैं, लेकिन उसे अपने करियर से कुछ साल और मिल जाते हैं और वह पूरी तरह से वापस आ जाता है, तो यह हमारे लिए बेहद फायदेमंद सौदा है।”

Exit mobile version