England vs Australia, 4th Test (Image Credit- Twitter)
आज यानी 11 दिसंबर को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 के अंतर्गत ही खेली जाएगी और इसका पहला मैच 25 जनवरी से शुरू हो रहा है।
पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सफल घुटने की सर्जरी के बाद कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम के तेज गेंदबाजी लाइनअप की बात की जाए तो जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन को इस टीम में शामिल किया गया है। यही नहीं इनका साथ मार्क वुड भी देंगे।
सबसे शानदार बात यह है कि युवा तेज गेंदबाज Gus Atkinson को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। काउंटी चैंपियनशिप 2023 में सरे की ओर से खेलते हुए Gus Atkinson ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच मुकाबलों में 20.20 के औसत से 20 विकेट झटके थे और सरे को लगातार दूसरी बार काउंटी चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर और टॉम बार्टले को भी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी टीम की घोषणा की है और यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है।
यह रही भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2024
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, Vizag
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
पांचवा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला