Jofra Archer (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। सभी टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी आगामी टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है।
इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्हें भी घरेलू काउंटी क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाज को काफी परेशान कर रहे हैं।
यह रही वीडियो:
A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)
जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन अनुभवी खिलाड़ी को पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से किसी भी मैच में खेलते हुए देखा नहीं गया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का जोफ्रा आर्चर भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। अगर जोफ्रा आर्चर को यहां स्विंग और उछाल मिली तो वो किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते है।
यही नहीं जोफ्रा आर्चर आगामी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भले ही इंग्लैंड के पास आगामी टूर्नामेंट में कई शानदार तेज गेंदबाज है लेकिन जोफ्रा आर्चर की गति विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है। इंग्लैंड क्रिकेट फैंस इस बार से काफी खुश होंगे कि जोफ्रा आर्चर अब पहले से फिट है और आगामी टूर्नामेंट में उन्हें शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
फिलहाल इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। यह टी20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। हाल ही में पाकिस्तान टीम ने आयरलैंड को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है। वहीं इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे थे लेकिन अब वो अपने देश वापस लौट गए है और उन्होंने भी आगामी टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है।