England Lions. (Image Source: ECB)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आज 7 दिसंबर को अगले साल जनवरी-फरवरी में खेले जाने वाले आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड की घोषणा करने वाली पहली टीम बन गई है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में डरहम के युवा बल्लेबाज बेन मैकिनी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे।
इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है
अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण में भाग लेने वाली 16 टीमों को चार-चार समूहों में बांटा गया है। इस टूर्नामेनेट में फाइनल के साथ कुल 41 मैच खेले जाएंगे। इस बीच, आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है।
यहां पढ़िए: केविन पीटरसन का मानना इंग्लिश कप्तान को वनडे में पारी की शुरुआत करनी चाहिए
वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन भारत के साथ ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका शामिल हैं। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया हैं, जबकि ग्रुप डी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल हैं।
यहां देखिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
बेन मैककिनी (डरहम/कप्तान), ल्यूक बेनकेनस्टीन (एसेक्स/उप-कप्तान), फरहान अहमद (नॉटिंघमशायर), तज़ीम अली (वारविकशायर), चार्ली एलिसन (एसेक्स), चार्ली बर्नार्ड (लंकाशायर), जैक कार्नी (लंकाशायर), जेडन डेनली (केंट), एडी जैक (हैम्पशायर), डोमिनिक केली (हैम्पशायर), सेबेस्टियन मॉर्गन (मिडिलसेक्स), हेडन मस्टर्ड (डरहम), हमजा शेख (वारविकशायर), नूह थाइन (एसेक्स), थियो वाइली (वारविकशायर)।
अगर इंग्लैंड की सीनियर टीम की बात की जाए तो उनका हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इंग्लैंड टीम इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। हालांकि, इंग्लैंड की युवा ब्रिगेड आगामी वर्ल्ड कप 2024 में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।