Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। बता दें, ईशान किशन काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग लिया था। इस सीरीज के बाद से ही ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं।
ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। यही नहीं रणजी ट्रॉफी में भी झारखंड की ओर से उन्होंने मैच मिस कर दिए थे। हालांकि, DY Patil टी20 कप में ईशान किशन ने Route Mobile के खिलाफ मैच खेला।
ईशान किशन ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से इस शानदार टूर्नामेंट में भाग लिया था और उन्होंने टीम की विकेटकीपिंग भी की। Route Mobile ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए। जवाब में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से ईशान किशन ने ओपनिंग की और 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत जल्द होने वाली है और ईशान किशन की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर जरूर होगी। युवा खिलाड़ी को आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होंगे ईशान किशन
ईशान किशन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे और भारतीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच जिताने के लिए भी वो जमकर अभ्यास करेंगे। बता दें, इस साल वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है और ईशान किशन की निगाहें इस बेहतरीन टूर्नामेंट पर जरूर होगी। वो भी इसमें भाग जरूर लेना चाहेंगे।
ईशान किशन के साथ हार्दिक पांड्या ने भी कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर ली है और उन्हें भी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। अब देखना यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन को कौनसी टीम अपने नाम करती है?