BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Duleep Trophy: IND-A vs IND-D, Day 3: तिलक-प्रथम ने ठोके शतक, इंडिया-डी को जीत के लिए मिला 488 रनों का लक्ष्य

IND-A vs IND-D: Tilak Verma & Pratham Singh (Photo Source: X/Twitter)

IND-A vs IND-D, Day 3 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड का मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-डी के बीच अनंतपुर में 12 सितंबर से खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन के अंत तक इंडिया-ए ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे।

खेल के तीसरे दिन इंडिया-ए ने दूसरी पारी 380 रनों पर घोषित की और इंडिया-डी को मैच जीतने के लिए 488 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन के अंत तक इंडिया-डी ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। टीम को अब जीत के लिए 71 ओवरों में 426 रन बनाने की जरूरत है।

IND-A vs IND-D: प्रथम सिंह ने खेली 122 रनों की पारी

खेल के दूसरे दिन के अंत में इंडिया-ए के कप्तान मयंक अग्रवाल 56 रन पर श्रेयस अय्यर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे। प्रथम सिंह  (59*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन उन्होंने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 149 गेंदों में शतक पूरा किया। प्रथम सिंह ने 189 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली, वह 60वें ओवर की आखिरी गेंद पर सौरभ कुमार के खिलाफ आउट हुए। प्रथम और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई।

तिलक वर्मा ने 177 गेंदों में ठोका शतक

रियान पराग दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वह सौरभ कुमार के खिलाफ 31 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा और शाश्वत रावत ने दोनों छोर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई। तिलक वर्मा ने पारी के 94वें ओवर के दौरान 177 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

तिलक ने 193 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, शाश्वत रावत ने 88 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 116 रनों की साझेदारी भी निभाई। इंडिया-ए ने 98वें ओवर के बाद 380 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में इंडिया-डी के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सौरभ कुमार ने 26 ओवरों में 110 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक विकेट लिया।

इंडिया-डी ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में गंवाया पहला विकेट

इंडिया-ए के खिलाफ 488 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-डी को बेहद ही खराब शुरुआत मिली। टीम ने तीसरे ही ओवर में मात्र 2 रन के स्कोर पर ओपनर अथर्व तायडे का विकेट गंवा दिया। अथर्व तायडे 5 गेंदें खेलकर खलील अहमद के खिलाफ डक पर आउट हुए। तीसरे दिन के अंत तक यश दुबे और रिकी भुई के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यश दुबे (15*) और रिकी भुई (44*) नाबाज क्रीज पर मौजूद हैं।

Exit mobile version