IND-A vs IND-D (Photo Source: X/Twitter)
IND-A vs IND-D, Day 2 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड मुकाबले में इंडिया-ए और इंडिया-डी की टीम आमने-सामने हैं। खेल के पहले दिन के अंत तक इंडिया-ए ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए थे।
खेल के दूसरे दिन के अंत तक इंडिया-ए ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं और टीम ने 222 रनों की बढ़त बना ली है। प्रथम सिंह (59*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
IND-A vs IND-D: शतक से चूके शम्स मुलानी
खेल के पहले दिन के अंत तक शम्स मुलानी (88*) और खलील अहमद (15*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन शम्स मुलानी की मंशा अपनी पारी को शतक में तब्दील करने की थी। हालांकि वह सफल नहीं हो पाए, पारी के 85वें ओवर में हर्षित राणा के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। शम्स मुलानी ने 187 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली।
हर्षित ने फिर उसी ओवर में आकिब खान को गोल्डन डक पर आउट कर इंडिया-ए की पारी को 290 रनों पर समेट दिया। इंडिया-डी के लिए हर्षित राणा ने 17.3 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विदवथ कवेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, सारांश जैन और सौरभ कुमार के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
183 रन पर सिमटी इंडिया-डी की पहली पारी
इंडिया-डी की टीम पहली पारी में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 96 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। देवदत्त पडिक्कल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 124 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। देवदत्त के अलावा हर्षित राणा ने 31 रन बनाकर योगदान दिया।
वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर (0)और संजू सैमसन (5) जैसे बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया। इंडिया-ए के लिए खलील अहमद और आकिब खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने 1-1 विकेट झटके।
दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर आउट हुए मयंक अग्रवाल
इंडिया-ए की टीम ने दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की। प्रथम सिंह और कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल ने 87 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वह 29वें ओवर में श्रेयस अय्यर के खिलाफ आउट हुए।