Shreyas Iyer (Pic Source-X)
इस समय दिलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला इंडिया A और इंडिया D के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में इंडिया D की शुरुआत उनकी पहली पारी में इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई है।
बता दें कि इंडिया D की ओर से उनकी पहली पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 7 गेंदें खेली लेकिन श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यही नहीं श्रेयस अय्यर को इस मैच में सनग्लासेस (Sunglasses) पहने हुए बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। दरअसल अनंतपुर में इस समय काफी गर्मी है और इसी वजह से अनुभवी बल्लेबाज ने Sunglasses पहन कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।
Duck out aaaga coolers lam potu vandhu mass panriyee nah #ShreyasIyer #DuleepTrophy pic.twitter.com/XWac2UYZnx
— Praveen (@Pravee_03) September 13, 2024
इंडिया A की ओर से शम्स मुलानी ने खेली बहुमूल्य पारी
इस मैच में इंडिया A की ओर से शम्स मुलानी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 189 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इंडिया D के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। शम्स मुलानी के अलावा Tanush Kotian ने 53 रन बनाए। रियान पराग ने 37 रनों की पारी खेली।
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 28 रनों का योगदान दिया। शाश्वत रावत ने 15 रन बनाए जबकि खलील अहमद ने 16* रनों की पारी खेली। इंडिया D की ओर से पहली पारी में हर्षित राणा ने चार विकेट झटके हैं जबकि अर्शदीप सिंह और Vidhwath Kaverappa ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। सौरभ कुमार और सारांश जैन ने एक-एक विकेट हासिल किया है।
इंडिया D की ओर से बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर के अलावा यश दुबे 14 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अथर्व तायडे ने चार रन बनाए। संजू सैमसन 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भले ही श्रेयस अय्यर अपनी टीम की ओर से पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हो लेकिन दूसरी पारी में वो जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को देखेंगे।