
Pant & Gill (Photo Source: X)
Rishabh Pant Flop In Duleep Trophy: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस वक्त इंडिया ए और इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। गिल का ये फैसला अभी तक सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
इस मैच में इंडिया बी के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत, जिनके ऊपर सभी की निगाहें थी वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। पंत को आकाशदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
What a Catch! & What a Ball! 🔥
✌️ moments of brilliance in ✌️ balls 👌👌
Shubman Gill pulls off a stunning catch to dismiss Rishabh Pant & then Akash Deep bowls a beauty to dismiss Nithish Kumar Reddy#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/80Cpgat3nF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
इस मैच में ऋषभ पंत नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया और ऐसा लगा कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक बड़ा शॉट खेल बैठे और 7 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप की गेंद पर ऋषभ पंत ने एक बड़ा शॉट खेला लेकिन वो इसे सही से टाइम नहीं कर सके और मिड ऑफ शुभमन गिल ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
आपको बता दें कि कार एक्सीडेंट से वापस आने के बाद से ऋषभ पंत सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए हैं। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में अच्छी पारी खेलकर उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करने का मौका है। लेकिन इस मैच में उनका खराब प्रदर्शन उनके सिलेक्शन पर पड़ सकता है।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

