BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-D को मिली दूसरी हार, इंडिया-A ने 186 रनों से दर्ज की जीत

Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-D को मिली दूसरी हार, इंडिया-A ने 186 रनों से दर्ज की जीत

Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया-D को मिली दूसरी हार, इंडिया-A ने 186 रनों से दर्ज की जीत

IND-A vs IND-D (Photo Source: X/Twitter)

Duleep Trophy, IND-A vs IND-D: दलीप ट्रॉफी 2024 दूसरे राउंड में तीसरा मुकाबला इंडिया-ए और इंडिया-डी के बीच अनंतपुर में 12 सितंबर से खेला जा रहा था। मुकाबले में इंडिया-डी की टीम 488 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 301 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंडिया-ए ने 186 रनों से शानदार जीत हासिल की।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह इंडिया-डी की लगातार दूसरी हार है। वहीं, इंडिया-ए ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पहली जीत हासिल की।

IND-A vs IND-D: पहली पारी में इंडिया-ए ने बनाए थे 290 रन

इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 290 रन ही बना पाई थी। टीम ने मात्र 93 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल (7) और प्रथम सिंह (7) दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रियान पराग (37), तिलक वर्मा (10) और शाश्वत रावत (15) भी सस्ते में विकेट गंवा बैठे।

कुमार कुशाग्र और शम्स मुलानी के बीच छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। कुमार कुशाग्र ने 66 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद शम्स मुलानी और तनुष कोटियन ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। तनुष कोटियन ने 80 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं, शम्स मुलानी ने 187 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।

इंडिया-डी के लिए पहली पारी में हर्षित राणा ने 17.3 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विदवथ कवेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, सारांश जैन और सौरभ कुमार के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

पहली पारी में इंडिया-डी की टीम 183 पर ऑलआउट हुई

इंडिया-डी की टीम पहली पारी में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान श्रेयस अय्यर (0)और संजू सैमसन (5) जैसे बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया। देवदत्त पडिक्कल ने 124 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं, हर्षित राणा ने 31 रन बनाकर योगदान दिया।

इंडिया-ए के लिए खलील अहमद और आकिब खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने 1-1 विकेट झटके।

IND-A vs IND-D: इंडिया-ए ने दूसरी पारी 380 पर घोषित की

इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया। मयंक अग्रवाल और प्रथम सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई थी। मयंक अग्रवाल ने 87 गेंदों में 56 रन बनाए। प्रथम सिंह ने 189 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 193 गेंदों में 111* और शाश्वत रावत ने 88 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। जिसके दम पर इंडिया-ए ने 98वें ओवर के बाद 380 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में इंडिया-डी के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सौरभ कुमार ने 26 ओवरों में 110 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक विकेट लिया।

488 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई इंडिया-डी

इंडिया-डी ने तीसरे दिन के अंत तक लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। यश दुबे (15*) और रिकी भुई (44*) नाबाज क्रीज पर मौजूद थे। चौथे दिन टीम ने 220 के स्कोर पर पांच बड़े विकेट गंवा दिए। यश दुबे (37), देवदत्त पडिक्कल (1), श्रेयस अय्यर (41) और संजू सैमसन (40) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रिकी भुई ने 195 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

दूसरी पारी में इंडिया-ए के लिए तनुष कोटियन ने 21 ओवरों में 73 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। शम्स मुलानी ने 3 विकेट लिए, वहीं खलील अहमद और रियान पराग के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Exit mobile version