Shreyas Iyer (Photo Source: X)
दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज आज (5 सितंबर) से हो चुका है। इस टूर्नामेंट में गुरुवार को पहले राउंड में सभी चार टीम एक्शन में नजर आ रही हैं। इंडिया ए का मुकाबला बी के साथ बेंगलुरु में हो रहा है, जबकि इंडिया सी और डी की टीमें अनंतपुर में खेल रही हैं। टूर्नामेंट का पहला राउंड काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके आधार पर 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना है।
बांग्लादेश सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भी अपनी फॉर्म तलाशने के लिए टूर्नामेंट में खले रहे हैं, जिसमें एक नाम श्रेयस अय्यर का भी शामिल है। अय्यर इंडिया डी की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाजी में वह फ्लॉप साबित हुए और यहां भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
Duleep Trophy 2024: सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर
इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और उनके गेंदबाज ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। पारी के पहले ही ओवर में अंशुल कम्बोज ने अथर्व तायडे (4) को चलता किया और इसके बाद, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर को आना पड़ा। टीम की स्थिति को देख श्रेयस से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।
ऐसा लग रहा था कि वह अपने अनुभव का फायदा उठाकर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और टीम को मजबूत स्थिति में ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस ने 16 गेंद पर एक चौका लगाया और फिर 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट विजयकुमार ने चटकाया।
दलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें तो इंडिया सी के गेंदबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। खबर लिखे जाने तक इंडिया डी ने 27 ओवर में 68/6 का स्कोर बना लिया था। इंडिया डी की तरफ से अथर्व तायडे (4) और श्रेयस अय्यर (9) के अलावा देवदत्त पडीक्कल (0), यश दुबे (10), रिकी भुई (4) और श्रीकर भरत (13) शामिल हैं।