BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Duleep Trophy 2024: मुशीर खान की मैराथन पारी के अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी निकला अर्धशतक, पढ़ें दूसरे दिन के हाईलाइट्स 

Duleep Trophy 2024 मुशीर खान की मैराथन पारी के अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी निकला अर्धशतक पढ़ें दूसरे दिन के हाईलाइट्स

Duleep Trophy 2024 मुशीर खान की मैराथन पारी के अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी निकला अर्धशतक पढ़ें दूसरे दिन के हाईलाइट्स

Duleep Trophy 2024 (Image Credit- Twitter X)

Duleep Trophy 2024 Day 2 Highlights: जारी सीजन का दिलीप ट्राॅफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच, तो वहीं दूसरा मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में खेला जा रहा है।

इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों मैचों के दौरान घटित होने वाली मुख्य घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। दूसरे दिन के खेल के मुख्य बिंदुओं की बात की जाए, तो पहले मैच में मुशीर खान ने 181 रनों की मैराथन पारी खेली है। तो दूसरे टेस्ट मैच में ने मानव सुथार ने इंडिया सी के लिए 5 विकेट झटके हैं, और श्रेयस अय्यर के बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली।

इंडिया ए बनाम इंडिया बी मैच के दूसरे दिन के हाईलाइट्स

दूसरे दिन के खेल के हाईलाइट्स के बारे में बात की जाए, तो इंडिया बी ने 202 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पारी में 119 रन और जोड़कर टीम ने 321 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।

हालांकि, मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले तो 8वें विकेट के लिए नवदीप सैनी (56) के साथ 205 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा। तो वहीं एक समय 94 रनों पर 7 विकेट गंवाने वाली इंडिया बी को इंडिया ए के खिलाफ मुशीर की पारी ने एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

दिन का खेल खत्म होने पर इंडिया ए ने पहली पारी में 35 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रियान पराग 27* और केएल राहुल 23* रन बनाकर मौजूद हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 36 और शुभमन गिल 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इंडिया बी के लिए अभी तक दो विकेट सिर्फ नवदीप सैनी को मिले हैं। सैनी ने गिल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड आउट किया।

इंडिया सी बनाम इंडिया डी मैच के दूसरे दिन के हाईलाइट्स

दूसरे दिन दूसरे मैच की बात की जाए तो इंडिया सी ने पहली पारी में 91 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया, और पूरी टीम 62.2 ओवर बाद 168 रनों पर सिमट गई। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कहे जाने वाले बाबा इंद्रजीत ने एक बार खुद को साबित करते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं इंडिया डी के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा के 4 विकेट आकर्षण का केंद्र रहा।

तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी ने 49 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अक्षर पटेल 11 और हर्षित राणा मौजूद हैं। इंडिया डी की इंडिया सी पर लीड 202 रनों की हो गई है।

इसके अलावा इंडिया डी के लिए आज श्रेयस अय्यर (54) और देवदत्त पडिक्कल (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, जो भारत के बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले अच्छे संकेत हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं।

Exit mobile version