Ravi Ashwin and Baba Indrajith (Pic Source-X)
दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट के बेहतरीन मैच में बाबा इंद्रजीत ने इंडिया C की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंडिया D के खिलाफ 149 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। वो इंडिया C की ओर से एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने इंडिया D के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
इस मैच में खेल के पहले दिन इंडिया D ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 86 रनों का योगदान दिया। जवाब में बाबा इंद्रजीत के 72 रनों की वजह से इंडिया C ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 168 रन बनाए। बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बाबा इंद्रजीत की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘बहुत अच्छे बाबा इंद्रजीत। आपने आज बेहतरीन पारी खेली। टॉप क्वालिटी खिलाड़ी और व्यक्तिगत रूप में भी बेहतरीन, अच्छी चीज होगी आप बस टिके रहे #DuleepTrophy।’
यह रहा रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:
Very well done to @IndrajithBaba on a fantastic innings today. 👏
Top quality player and an even better individual, good things will happen.
Hang in there🙌🏻 #DuleepTrophy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 6, 2024
बता दें कि, इंडिया C का स्कोर एक समय 43 रन पर 4 विकेट था। हालांकि इसके बाद बाबा इंद्रजीत ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली और उन्हें चार रन की बढ़त भी दिलाई। बाबा इंद्रजीत ने अभी तक 75 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 53.85 के औसत से 5278 रन बनाए हैं जिसमें 27 अर्धशतक और 16 शतक मौजूद है।
खेल के दूसरे दिन इंडिया D ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है और वो इंडिया C टीम को बड़ा लक्ष्य जरूर देना चाहेंगे। इंडिया D की ओर से दूसरी पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अब बाबा इंद्रजीत दूसरी पारी में भी अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।