Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
Duleep Trophy 2024, India A vs India D: जारी टूर्नामेंट का तीसरा मैच इंडिया ए और इंडिया डी के बीच, अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्र्स्ट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) चौथे गियर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।
मुकाबले में इंडिया डी की ओर से खेलने वाले सैमसन ने इंडिया ए के दो गेंदबाजों के खिलाफ तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुकाबले में सैमसन ने 45 गेंदों में 40 रन बनाए। लेकिन सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
देखें संजू सैमसन ने किस तरह की चौकों-छक्कों की बारिश
Getting into the groove early 👌
Stepping out & smashing down the ground.
Sanju Samson has played some cracking shots so far 🙌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/i965bytcvI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इंडिया ए ने 186 रनों से जीत हासिल की है। इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने पहली पारी में 84.3 ओवर में 290 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
टीम के लिए पहली पारी में शम्स मुलानी ने 89 और तनुष कोटियन ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, तो रियान पराग ने 37 और कुमार कुशाग्र ने 28 रन बनाए। तो वहीं इंडिया डी की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो हर्षित राणा को 4, विदवत कावेरप्पा व अर्शदीप सिंह को 2-2, तो सारांश जैन और सौरभ कुमार को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब इंडिया डी बल्लेबाजी करने उतरी तो वह इंडिया ए की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 183 रनों पर आउट हो गई। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ही 92 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। तो वहीं इंडिया ए के लिए खलील अहमद व आकिब खान ने 3-3 और प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, इसके बाद बल्लेबाजी करने वाली इंडिया ए ने दूसरी पारी में 98 ओवर बाद, 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाकर पारी घोषित की और इंडिया के सामने जीत के लिए 488 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद इस टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया डी सिर्फ 301 रन ही बना पाई और मैच में उसे 186 रनों से हार का सामना करना पड़ा।