India B vs India C (Image Credit- Twitter X)
दिलीप ट्राॅफी 2024 का चौथा मैच यहां अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया बी और इंडिया सी (India B vs India C) के बीच खेला गया। बता दें कि चार दिन चले इस मैच का कोई भी परिणाम देखने को नहीं मिला है। तो वहीं अंत में दोनों कप्तानों की सहमति के बाद, मैच को ड्राॅ पर समाप्त किया गया।
हालांकि, मुकाबले में इंडिया सी के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 111 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जो मैच के ड्राॅ होने के बाद टीम के किसी भी काम ना आ सकी। साथ ही किशन की शतकीय पारी के जबाव में इंडिया बी की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने भी 157 रन ठोक, बेहतरीन जबाव दिया है।
इंडिया बी और इंडिया सी मैच का हाल
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो इंडिया बी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी ने पहली पारी में 124.1 ओवर बाद 525 रन बनाए।
किशन के शतक के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज व कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 58, साई सुदर्शन ने 43, रजत पाटीदार ने 40, बाबा इंद्रजीत ने 78, मानव सुथार ने 82 और अंशुल कंबोज ने 38 रन बनाए। तो वहीं इंडिया बी की ओर से गेंदबाजी में मुकेश कुमार और राहुल चहर को 4-4 और नवदीप सैनी व नीतीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद इंडिया बी ने पहली पारी में 108 ओवरों में 332 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (157) और एन जगदीशन (70) के अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। तो वहीं गेंदबाजी में इंडिया सी के लिए अंशुल कंबोज ने सर्वाधिक 8 विकेट लिए, तो विजयकुमार वैशाक और मयंक मारकंडे को 1-1 विकेट मिला।
इंडिया सी ने मैच के ड्राॅ होने से पहले दूसरी पारी में 37 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय बाबा इंद्रजीत 5* और अभिषेक पोरेल 4* रन बनाकर मौजूद थे। तो वहीं साई सुदर्शन 11, गायकवाड़ 62 और पाटीदार 42 रन बनाकर आउट हो चुके थे।