Pratham Singh (Pic Source-X)
दिलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है। दिलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला इंडिया A और इंडिया D के बीच में खेला जा रहा है। इंडिया A की ओर से उनकी दूसरी पारी में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा।
इस मैच में प्रथम सिंह ने 189 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान प्रथम सिंह ने इंडिया D के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। यही नहीं प्रथम सिंह ने इंडिया D के Vidwath Kaverappa के खिलाफ एक ओवर में 14 रन जड़ अपना शतक पूरा किया। यह मैच आनंदपुर में खेला जा रहा है।
मैच का 49वां ओवर Vidhwath Kaverappa लेकर आए थे। प्रथम सिंह उस समय 88 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। Kaverappa की पहली गेंद पर प्रथम सिंह ने छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने दो डॉट गेंदें खेली और फिर लगातार दो चौके जड़ अपना शतक पूरा किया। यह प्रथम का दिलीप ट्रॉफी का पहला शतक है।
यह रही वीडियो:
Century for Pratham Singh 💯
6⃣, 4⃣, 4⃣
What a way to get your maiden Duleep Trophy hundred 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/EmmpwDJX1Q
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
मैच की बात की जाए तो इंडिया A ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए थे। टीम की ओर से शम्स मुलानी ने 89 रनों की पारी खेली थी जबकि Tanush Kotian ने 53 रन बनाए। इसके बाद इंडिया D अपनी पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से Devdutt Padikkal ने 92 रन बनाए। Padikkal की पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।
इंडिया A प्रथम सिंह के शतक की वजह से अपनी दूसरी पारी में काफी अच्छी स्थिति में है और टीम इस मैच को जरूर जीतना चाहेगी। प्रथम सिंह के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 56 रन बनाए हैं जबकि रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इंडिया D को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे।