Suryakumar Yadav Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
दिलीप ट्रॉफी 28 जून से बैंगलोर में 6 जोन्स (ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल और नॉर्थईस्ट) के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आ रही है। पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। पहले दिन ही वेस्ट जोन की आधी टीम पहली पारी में पवेलियन लौट चुकी है।
सरफराज खान का प्रदर्शन भी रहा निराशाजनक
वेस्ट जोन खेमे में पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाज है। लेकिन सेंट्रल जोन के खिलाफ टीम की सारी रणनीति फेल होते हुए नजर आ रही है। ओपनर प्रियांक पांचाल और पृथ्वी शॉ के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन पृथ्वी शॉ 54 गेंदों में 26 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान प्रियांक पांचाल (13 रन) पर यश ठाकुर के शिकार बन गए।
जिसके बाद सूर्यकुमार मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन सूर्या मात्र (7 रन) पर शिवम मावी के शिकार बन गए। वहीं सरफराज खान भी शून्य पर सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी के हाथों विकेट गंवा बैठे। पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों से वेस्ट जोन को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन तीनों ही बल्लेबाज ने सस्ते में विकेट गंवाकर पहले दिन ही टीम को मुसीबत में डालने का काम किया है।
यह भी पढ़े- नेट्स में बड़े हीरो बन रहे थे सूर्यकुमार यादव, दिलीप ट्रॉफी के मैच में हो गया डब्बा गोल
वेस्टइंडीज दौरे में नहीं मिली है सरफराज और पृथ्वी को जगह
आपको बता दें टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट स्क्वॉड में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों को जगह नहीं मिली है, जिस चीज ने खूब सुर्खियां बटोरी है। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए जो अच्छे संकेत नहीं है।
पृथ्वी शॉ हाल ही में आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए थे। वहीं बात सूर्यकुमार यादव की करें तो उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है। जिसका बड़ा कारण आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उनका शानदार प्रदर्शन है। सूर्या ने 16 मैचों में 605 रन बनाए हैं।
यहां पढ़े क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें-