BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

DRS के मामले में रोहित ने किया Sarfaraz Khan पर भरोसा, जिसके बाद अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

DRS के मामले में रोहित ने किया Sarfaraz Khan पर भरोसा, जिसके बाद अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

DRS के मामले में रोहित ने किया Sarfaraz Khan पर भरोसा, जिसके बाद अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

Sarfaraz Khan (Photo Source: X)

घरेलू क्रिकेट के बाद टीम इंडिया से खेलते हुए Sarfaraz Khan रनों का पहाड़ खड़ा करने में लगे हैं, साथ ही धीरे-धीरे वो भारतीय टीम में सभी के फेवरेट खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। इस बीच पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा खेल कर दिया, जिसे देख फैन्स ले लेकर कप्तान रोहित शर्मा हैरान हो गए।

हाल ही में पिता बने हैं Sarfaraz Khan

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में Sarfaraz Khan ने अपना मेडन टेस्ट शतक लगाया था, उसके कुछ ही दिन बाद इस बल्लेबाज को एक और खुशखबरी मिली थी। जहां सरफराज हाल ही में पिता बने हैं और उसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दी थी। आपको बता दे कि सरफराज की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है।

जब Sarfaraz Khan के दबाव में कप्तान रोहित ने लिया DRS

*आर अश्विन की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे थे कीवी बल्लेबाज Will Young।
*इस दौरान Sarfaraz Khan ने कप्तान रोहित को DRS के लिए मनाया था।
*सरफराज उत्साह के साथ दौड़कर रोहित के पास पहुंचे थे और बोले थे- आउट है आउट है।
*जिसके बाद कप्तान ने उनकी बात मानी थी और DRS लेने के बाद यंग आउट हो गए थे।

रोहित शर्मा को DRS के लिए मनाते Sarfaraz Khan

विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारतीय टीम को करना होगा कमबैक

जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कमबैक करना होगा, 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कीवी टीम जीत चुकी है। ऐसे में इस समय मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, जिसे देखते हुए टीम इंडिया को पुणे टेस्ट मैच जीत की कहानी लिखनी होगी। अगर रोहित की सेना पुणे टेस्ट मैच भी हार जाती है, तो फिर कीवी टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। साथ ही ये टेस्ट सीरीज WTC के लिहाज से है, साथ ही इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी और उस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं BGT सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा।

Exit mobile version