BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“DPL एक मिनी IPL की तरह होगा….”- भारतीय युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने कही बड़ी बात

“DPL एक मिनी IPL की तरह होगा….”- भारतीय युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने कही बड़ी बात

“DPL एक मिनी IPL की तरह होगा….”- भारतीय युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने कही बड़ी बात

Ayush Badoni (Photo Source: X/Twitter)

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का पहला सीजन 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस लीग के माध्यम से दिल्ली और देश भर के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। भारतीय युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी, जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। वह DPL में शिखर धवन की टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आयुष बडोनी ने हाल ही में लीग में खेलने को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने DPL को मिनी आईपीएल का दर्जा दे दिया है।

इस तरह के मैच खेलने से हमेशा आत्मविश्वास बढ़ता है- आयुष बडोनी

आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग को मिनी आईपीएल बताते हुए कहा,

दिल्ली प्रीमियर लीग खिलाड़ियों को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। मेरे लिए, यह एक मिनी आईपीएल होगा। इस तरह के मैच खेलने से हमेशा आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे मुझे और दिल्ली के क्रिकेटरों को अच्छा अनुभव मिलेगा।

दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, हर्षित राणा और यश धुल जैसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। आयुष बडोनी आगामी लीग में स्टार खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। उन्होंने कहा,

दिल्ली के खिलाड़ी अपने आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं। इसलिए डीपीएल क्रिकेट फैंस के लिए देखने में बहुत प्रतिस्पर्धी और मजेदार होगा। लीग के बारे में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है वह है ईशांत शर्मा के खिलाफ खेलना। हमारे बीच हमेशा यह बातचीत चलती रहती है कि वह मुझे आउट कर देंगे, मैं उनसे कहता हूं कि मैं उन्हें छक्का मारूंगा, इसलिए उनके खिलाफ खेलना मजेदार होगा।

बडोनी ने फिर अपनी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के मालिक शिखर धवन को लेकर बात करते हुए कहा,

खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के बाद, शिखर भाई ने मुझसे बात किया और हम लगातार टीम और हमारी तैयारियों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। हमारे पास जो टीम है उसे लेकर वह बहुत आश्वस्त हैं और माहौल काफी आरामदायक है। हम खेलने और डीपीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए उत्सुक है।

लीग में कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 40 मैच खेले जाएंगे, मेन्स कैटेगरी में 33 और महिला कैटेगरी में 7 मैच खेले जाएंगे। लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स शामिल है।

यह भी पढ़े:- DDCA ने वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग का Brand Ambassador किया नियुक्त

 

Exit mobile version