Dhruv Jurel And Dhoni (Image Credit- Instagram)
हाल ही में Dhruv Jurel ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया है, जहां इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है। वहीं अब टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर जुरेल का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें ये युवा खिलाड़ी पूर्व कप्तान धोनी को लेकर बात कर रहा है। इस दौरान ध्रुव ने बताया कि जब वो माही से पहली बार मिले थे, तो उन्होंने क्या बात की थी CSK के कप्तान से।
कैसा रहा Dhruv Jurel का टेस्ट डेब्यू?
राजकोट में Dhruv Jurel को टीम इंडिया की टेस्ट डेब्यू कैप दिनेश कार्तिक ने दी थी, इस दौरान कार्तिक ने काफी शानदार स्पीच के बाद ध्रुव को ये कैप दी थी। वहीं अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जुरेल ने पहली पारी में 46 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उनको खेलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने एक शानदार रन आउट किया था, जिसकी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की थी। लेकिन जितनी बात सरफराज के डेब्यू की हुई थी, उतनी बाद जुरेल के डेब्यू की नहीं हुई और इसे लेकर टीम इंडिया के फैन्स काफी ज्यादा ही नाराज थे। वैसे ध्रुव को अंतिम 11 में केएस भरत की जगह लिया गया था, जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे थे।
जब धोनी से पहली बार मिले थे Dhruv Jurel…
*Dhruv Jurel ने कहा की जब पहली बार धोनी से मिला, तो लगा सपना है।
*धोनी को सर कहूं या भईया कहूं, इसे लेकर मैं परेशान था- ध्रुव जुरेल।
*मैं रांची टेस्ट के दौरान धोनी से मिलकर बात करना चाहता हूं- जुरेल ।
*धोनी से जब भी मिला है, उनसे काफी कुछ सीखने को ही मिला है मुझे- ध्रुव।
Dhruv Jurel ने इस वीडियो में धोनी को लेकर बात की है
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टेस्ट मैच जीतने के बाद का पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
चौथे टेस्ट से केएल राहुल बाहर, बुमराह को दिया गया आराम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।