BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Dhruv Jurel खुद को संजू-पंत से तेज साबित करने में लगे हैं, कोच गंभीर को दिखाने के लिए शेयर की ये Reel

Dhruv Jurel खुद को संजू-पंत से तेज साबित करने में लगे हैं, कोच गंभीर को दिखाने के लिए शेयर की ये Reel

Dhruv Jurel खुद को संजू-पंत से तेज साबित करने में लगे हैं, कोच गंभीर को दिखाने के लिए शेयर की ये Reel

Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Dhruv Jurel टीम इंडिया से मिले हर मौके का फायदा उठा रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट के बाद हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। इस बीच जुरेल अब खुद को सोशल मीडिया का स्टार दिखाने में लगे हैं, ऐसे में उन्होंने एक बड़ी स्टाइलिश रील वीडियो शेयर की है और ये काफी वायरल हो रही है।

श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका

दूसरी ओर जल्द ही टीम इंडिया अपने श्रीलंंका दौरे का आगाज करेगी, लेकिन इस दौरे पर ना वनडे टीम और ना टी20 टीम में Dhruv Jurel का चयन हुआ है। जुरेल के अलावा अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक ठोकने वाले अभिषेक शर्मा भी इस दौरे पर नहीं चुने गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में टीम इंडिया से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, इन दोनों का ये डेब्यू Zimbabwe के खिलाफ हुआ था।

Dhruv Jurel इस Reel के जरिए क्या साबित कर रहे हैं?

*Dhruv Jurel का श्रीलंका दौरे के लिए नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन।
*इस बीच जुरेल ने एक नई रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
*वीडियो में दिखाया मस्ती-मजाक से लेकर अभ्यास तक का नजारा।
*Zimbabwe दौरा का है वीडियो, मार रहे हैं एक के बाद कड़क शॉट।

बड़ी स्टाइलिश रील वीडियो शेयर की है Dhruv Jurel ने

View this post on Instagram

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

Zimbabwe से लौटने के बाद खास जगह गया था ये खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

टेस्ट क्रिकेट में दिखाया था अपना जलवा

टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके ध्रुव जुरेल के लिए ये साल शानदार रहा है, जहां उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू से पहले टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जहां वो विकेट के पीछे और विकेट के आगे काफी प्रभावशाली रहे थे, साथ ही वो रोहित के फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। इस समय टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सिर्फ पंत हैं, केएस भरत फ्लॉप रहे हैं और ईशान किशन की वापसी होती नहीं नजर आ रही है। ऐसे में जुरेल के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।

Exit mobile version