BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Delhi Premier League: अनुज रावत और सुजल सिंह ने रचा इतिहास, बना दी टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

Anuj Rawat and Sujal Singh (Image Credit- Twitter X)

Delhi Premier League Season 1: भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत और सुजल सिंह ने टी20 क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जारी दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ईस्ट दिल्ली और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेले गए एक मैच में, दोनों ने ओपनिंग करते हुए 241 रनों की साझेदारी की है।

बता दें कि यह टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारियों में दूसरे नंबर पर आती है। तो वहीं इस दौरान रावत जो आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं, उन्होंने और सुजल ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतकीय पारी खेलते हुए इस रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है। अनुज ने 66 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली, तो सुजल ने 57 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली।

The centurion duo of Anuj Rawat and Sujal Singh share the Player of the Match Award tonight 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/tRMNYK5ll0

— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2024

तो वहीं इस पारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली ने पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 242 रनों का टारगेट जीत के लिए रखा। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 215 रन ही बना पाई और मैच में उसे 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, आपको टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के बारे में बताएं, तो यह जापान के Lachlan Yamamoto-Lake और Kendel Kadowaki-Fleming के नाम दर्ज हैं। इन दोनों ने इसी साल चाइना के खिलाफ एक मैच में ओपनिंग करते हुए 20 ओवर में पहले विकेट लिए 258 रन बनाए थे।

अनुज रावत और सुजल सिंह ने दिया बड़ा बयान

तो वहीं टी20 क्रिकेट इतिहास के इस शानदार रिकाॅर्ड को अपने नाम करने के बाद, अनुज रावत ने मैच के बाद मीडिया से कहा- हम वास्तव में खुश हैं क्योंकि शुरुआत में हमने नहीं सोचा था कि हम दोनों अपने-अपने शतक बना लेंगे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा और शॉट्स आने लगे तो यह संभव हो गया। दूसरी ओर, सुजल ने कहा- मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारा नजरिया पहले से प्लान था, यह सिर्फ खेल के प्रवाह के साथ चलने के बारे में था।

Exit mobile version