BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Deepak Hooda का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल, हार के बाद लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

#image_title

Deepak Hooda (Image Credit- Twitter)

हाल ही में राजस्थान टीम ने Deepak Hooda की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जहां खिताबी जंग में राजस्थान को हरियाणा के हाथों हार मिली थी। वहीं पूरे टूर्नामेंट में दीपक का बल्ला जमकर बोला था, लेकिन टीम के फाइनल में हारने के बाद ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फिर से इमोशनल हो गया।

विजय हजारे ट्रॉफी में Deepak Hooda ने बनाए कितने रन?

Deepak Hooda ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 180 रन बनाए थे, लेकिन फाइनल में हरियाणा के खिलाफ इस बल्लेबाज का खाता तक नहीं खुला। दूसरी ओर दीपक ने पूरे टूर्नामेंट में राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुए 9 मैच खेले थे, जिसमें दीपक ने कुल 480 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले थे।

Deepak Hooda ने राजस्थान टीम के लिए लिखा खास संदेश

*हरियाणा से विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल हारी थी राजस्थान टीम।
*अब राजस्थान टीम के कप्तान Deepak Hooda एक पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट में है टीम की फोटो, साथ ही बल्लेबाज ने लिखा एक इमोशनल संदेश।
*दीपक ने लिखा- मुझे अपनी टीम पर गर्व है और स्टाफ ने भी शानदार काम किया।

Deepak Hooda का सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Hooda (@deepakhooda30)

दीपक सेमीफाइनल में हो गए थे इमोशनल

Deepak Hooda reaches his 💯 in style 🙌🙌

A magnificent knock so far, coming in at 2 wickets down with a run on board in the second over, to keep Rajasthan on course in chase of 283.

Follow the match ▶️ https://t.co/Zvqm6l7cL2@IDFCFIRSTBank #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/jo2dFSgFLk

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 14, 2023

भारतीय टीम से खेलते हुए बल्लेबाज दीपक हुड्डा कैसा रहा है प्रदर्शन?

दीपक हुड्डा अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिसका नजारा कई बार वो IPL में दिखा चुके हैं। ऐसे में उनको टीम इंडिया से भी कई बार मौके मिले हैं, लेकिन कुछ समय से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। दीपक आखिरी बार टीम इंडिया से इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। वहीं अभी तक इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से कुल 10 वनडे मैचों में 153 रन बानए हैं, तो दीपक भारतीय टीम से 21 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने ने 368 रन बनाए हैं। इस बार उनका घरेलू सत्र अच्छा गया है, ऐसे में फिर से इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version