BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Deepak Chahar का CSK से टूटा नाता, तो गेंदबाज की वाइफ और बहन हो गई दुखी

(Image Credit- Instagram)

Deepak Chahar की IPL में असली पहचान CSK टीम से बनी थी, लेकिन अब उनका इस टीम से नाता टूट गया है। जहां IPL मेगा ऑक्शन में दीपक को MI टीम ने अपने नाम किया है, जिसके लिए मुंबई टीम ने कुल 9 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है। दूसरी ओर अब इस गेंदबाज की वाइफ और बहन का सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जो चेन्नई टीम से जुड़ा है।

धोनी को लेकर भी बयान दे डाला Deepak Chahar ने

Deepak Chahar ने अपने मेगा ऑक्शन के बाद JioCinema के हवाले से सुरेश रैना के साथ बात की थी, इस दौरान रैना ने दीपक से पूछा था कि आप धोनी को मिस करोगे। इस सवाल पर तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा था कि-हां उनको जरूर मिस करूंगा और उनको कौन मिस नहीं करता। वैसे सुरेश रैना धोनी और चाहर के साथ चेन्नई टीम से कई साल साथ में खेले हैं और उनको हर खिलाड़ी का रिश्ता पता है। साथ ही रैना IPL कमेंट्री के दौरान CSK टीम से जुड़े किस्से शेयर करते हैं फैन्स के साथ में।

Deepak Chahar की वाइफ और बहन का पोस्ट हुआ सुपर वायरल

*Deepak Chahar की बहन Malti Chahar ने CSK के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
*Malti ने दीपक की चेन्नई टीम के साथ जुड़ी तस्वीरें शेयर की और लिखा काफी लंबा कैप्शन।
*दीपक की वाइफ जया ने भी CSK टीम के साथ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
*उन्होंने कैप्शन में अपने प्रपोजल वाली बात भी लिखी और लिखा प्यारी यादें थी टीम के संग।

Deepak Chahar की वाइफ ने ये पोस्ट शेयर किया था सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Chaahar (@jayab05)

एक नजर डालते हैं गेंदबाज की बहन के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malti Chahar 🇮🇳 (@maltichahar)

ऑक्शन के बाद Mumbai Indians की पूरी टीम

हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह ग़ज़नफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर।

Exit mobile version