Rohit Sharma Practice. (Photo Source: Twitter)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 14 महीने के अंतराल के बाद टी20 टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत, गुरुवार 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले गेम में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। विराट कोहली, जो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, वो व्यक्तिगत कारणों से पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
कोहली की अनुपस्थिति में, भारतीय कप्तान पर अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी और भारत टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगा। इस बीच रोहित शर्मा के लिए टीम ये वापसी वैसी नहीं रही जैसा वो चाहते थे। दरअसल रोहित शर्मा चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टीम होटल नहीं गए बल्कि सीधे मोहाली स्टेडियम में अभ्यास सेशन में शामिल हुए।
दरअसल दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार,रोहित की मोहाली आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट लेट हो गई थी जिस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में समय पर पहुंचने के लिए भारतीय कप्तान को ये फैसला लेना पड़ा। 36 वर्षीय रोहित ने कुछ स्ट्रेचिंग अभ्यास किया और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ पिच का निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ थ्रोडाउन का भी सामना किया और टीम के युवा प्लेयर्स के साथ बातचीत की।
गौरतलब है कि, रोहित ने आखिरी बार T20I मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेला था जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस टूर्नामेंट में बल्ले से रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन्होंने छह पारियों में 19.33 की औसत और 106.42 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 रन बनाए।
रोहित शर्मा T20I में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
हालांकि, T20I में उनके रिकॉर्ड शानदार हैं और वो इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 140 पारियों में 31.32 के औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं। इसलिए, भारतीय कप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आगामी सीरीज में एक बार फिर आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहेंगे।