Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)
DDCA ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन की घोषणा की है। यह शानदार टूर्नामेंट अगस्त के दूसरे हाफ में खेला जाएगा और इसके सभी मुकाबले नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें, दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। तमाम क्रिकेट फैंस भी इस बात से काफी खुश है कि लोकल खिलाड़ियों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। दिल्ली प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी की नीलामी 28 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कुल 6 पुरुष टीमों की सेल की टोटल रकम 49.65 करोड़ रुपए है।
बता दें, दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 40 मैच खेले जाएंगे जिसमें 30 मुकाबले पुरुष कैटेगरी के हैं जबकि 7 महिला कैटेगरी के। टॉप 4 पुरुष फ्रेंचाइजी नीलामी के बोली लगाने वालों को महिला टीम का भी भाग बनाया जाएगा। दिल्ली प्रीमियर लीग के अध्यक्ष बिमल जुल्का रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है और उन्होंने भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर अपना पक्ष रखा है। वो काफी खुश है कि दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जाने वाला है और सभी खिलाड़ियों को इसमें धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
DDCA के प्रेसिडेंट रोहण जेटली ने कहा कि, ‘हमें इस बात की घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सामान मौके मिलेंगे। DDCA यही चाहता है कि टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपनी राज्य टीम और देश की ओर से खेलने का मौका मिले। दिल्ली में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है। DDCA आगामी टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए काफी खुश है।’
अगस्त महीने में खेला जाएगा दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट
दिल्ली टीम का प्रदर्शन हमेशा ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्की की।
बहुत जल्द दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फ्रेंचाइजियों के नाम और इसके शेड्यूल की घोषणा होगी। दिल्ली प्रीमियर लीग की आयोजन समिति ने परफेक्ट पिच इवेंट्स और खेल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर इसलिए की शुरुआत की है ताकि उभरते हुए खिलाड़ियों के टैलेंट को दुनिया के सामने रखा जा सके।