DD vs NRK (Photo Source: TNPL)
Tamil Nadu Premier League 2023 का क्वालीफायर-2 मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) और नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) के बीच खेला जाएगा। डिंडीगुल ड्रैगन्स को क्वालीफायर-1 मुकाबले में लायका कोवई किंग्स के खिलाफ 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लायका कोवई किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।
वहीं नेल्लई रॉयल किंग्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में सीचम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ 4 रनों से जीत दर्ज की। नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीचम मदुरै पैंथर्स 207 रन ही बना पाई। क्वालीफायर-2 मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए दोनों टीम फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।
DD vs NRK मैच जानकारी (Match Details):
मैच- डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
जगह- इंडियन सीमेंट कंपनी
दिन और समय- 10 जुलाई, शाम 7ः15 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
DD vs NRK पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
इंडियन सीमेंट कंपनी तिरूनेलवेली की पिच सपाट और सख्त है। यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है। जिसके चलते गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा बार मैच जीते हैं।
DD vs NRK सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स फुल स्क्वॉड (Full Squad):
डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD):
बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एस अरूण, हेमंत कुमार, विमल खुमार, बूपति कुमार, आदित्य गणेश, एमई तमिल ढिलेपन, अफ्फान खादर, रोहन भूत्रा, सरथ कुमार, पी विग्नेश, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), वीपी दिरान, जी किशोर, एम मथिवन्न, वरूण चक्रवर्ती, पी श्रवण कुमार, अद्वैत शर्मा, शिवम सिंह, सुबोथ भाटी
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK):
निधीश राजगोपाल, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, अरूण कार्तिक (कप्तान), ऋतिक ईश्वरन, पी सुगेंधिरन, श्री नेरंजन, एसजे अरूण कुमार, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर, एनएस हरीश, सोनू यादव, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रसाद, आदित्य अरूण, एम पोइयामोझी, आर मिथुन, अजितेश गुरूस्वामी, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन
DD vs NRK सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK):
अरूण कार्तिक (कप्तान), लक्ष्मेशा सूर्याप्रकाश, जी अजितेश, निधीश राजगोपाल, ऋतिक ईश्वरन (विकेटकीपर), सोनू यादव, वीरमणि टी, एनएस हरिश, एम पोइयामोझी, एस मोहन प्रशांत, संदीप वारियर
डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD):
आर विमल कुमार, शिवम सिंह, आदित्य गणेश, सुबोथ भाटी, बाबा इंद्रजीत (कप्तान व विकेटकीपर), भूपति कुमार, एम सार्थ कुमार, पी सरवना कुमार, एम मथिवनन, सुबोथ भाटी, वरूण चक्रवर्ती
यहां देखें- Dindigul Dragons (DD) vs Nellai Royal Kings (NRK) Live Score
इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम 1
बाबा इंद्रजीत, शिवम सिंह, जी अजितेश, निधीश राजगोपाल, आदित्य गणेश, ऋतिक ईश्वरन, सोनू यादव, एम सार्थ कुमार, एम पोइयामोझी, एम मथिवनन, वरूण चक्रवर्ती
DD vs NRK Tamil Nadu Premier League, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्पः
कप्तान- जी अजितेश उपकप्तान– निधीश राजगोपाल
इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम 2
ऋतिक ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, शिवम सिंह, निधीश राजगोपाल, जी अजितेश, आदित्य गणेश, एम सार्थ कुमार, वरूण चक्रवर्ती, एम मथिवनन, एम पोइयामोझी, सुबोथ भाटी
DD vs NRK Tamil Nadu Premier League, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्पः
कप्तान- बाबा इंद्रजीत उपकप्तान- सुबोथ भाटी