
DC vs SRH (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली केपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली ने अब तक एक मैच खेला है और वहां उन्हें जीत मिली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली है। हम आपको आज बताएंगे दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
DC vs SRH: क्या दोनों टीमों की प्लेइंग XI में होगा बदलाव
दिल्ली केपिटल्स की बात करें तो पहले मैच में उन्होंने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में वो इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में सिर्फ एक बदलाव करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम में आएंगे लेकिन उनकी जगह कौन बाहर होगा यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा उनकी टीम पिछले मैच की तरह सेम हो सकती है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने पिछले दो मुकाबले में एक जैसी टीम को उतारा है। इस मैच के लिए भी उनकी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में उनके पास एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं। अब देखना ये होगा कि इस मैच में उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
DC vs SRH: दोनों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा