DC vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, DC vs RR: 1st Innings, Video Highlights: आईपीएल 2024 में 7 मई के दिन का महामुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में RR 16 अंकों के साथ दूसरे और दिल्ली 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टॉस हारकर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बोर्ड पर लगाए हैं।
DC vs RR: पावरप्ले में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर बनाए थे 78 रन
दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत मिली थी। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। जेक फ्रेजर मैकगर्क पारी के पांचवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, लेकिन उन्होंने टीम के लिए 20 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैकगर्क ने आवेश खान द्वारा डाले गए चौथे ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़ कुल 28 रन बटोरे थे। और इसी ओवर में 19 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया था।
JFM show in Delhi! 🔥
He departs not before another breathtaking FIFTY off just 19 balls 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/T9XzoNLYxq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
शाई होप (1) छठे ओवर में रन आउट हो गए। संदीप शर्मा द्वारा डाली गई ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने स्ट्रेट ड्राइव लगाने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद सीधा स्टंप्स से टकरा गई। शाई होप क्रीज से काफी ज्यादा आगे आ गए थे, और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
No hope of getting back in 😕#DCvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/WbCWycrgZl
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई। अक्षर पटेल 10वें ओवर और अभिषेक पोरेल 13वें ओवर में अश्विन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। अक्षर पटेल ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक ने 36 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली।
First FIFTY of the season for Abishek Porel ✨
He’s looked promising so far, can he carry on and make this knock a big one ❓
Follow the Match ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/HNtSTExHOF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
कप्तान ऋषभ पंत 15 रन बनाकर 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के हाथों आउट हुए थे। और दिल्ली को 150 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा था। पंत ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन डीप backward square leg पर ट्रेंट बोल्ट ने कैच पकड़ लिया। आपको बता दें यह चहल के टी20 करियर का 350वां विकेट है।
In the air & taken!@yuzi_chahal gets the #DC skipper with a perfectly planned dismissal 👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/8waf4a1eBE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
ट्रिस्टन स्टब्स और गुलबदीन नईब के बीच हुई 45 रनों की साझेदारी
ट्रिस्टन स्टब्स और गुलबदीन नईब के बीच छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। नईब ने 15 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। स्टब्स आखिरी ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ आउट हुए थे।
Tristan Stubbs with an entertaining finish for the hosts 💥
He walks back after scoring 41 off just 20 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/0Cbq9CRufe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
रविचंद्रन अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 3 विकेट झटके। अश्विन ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए जेक फ्रेजर मैकगर्क (50), अभिषेक पोरेल (65) और अक्षर पटेल (15) का विकेट चटकाया। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, और युजवेंद्र चहल आज महंगे साबित हुए, लेकिन तीनों गेंदबाज 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।