Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, DC vs GT: Rishabh Pant Won POTM Award: आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में गुजरात लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 4 रनों से जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के हीरो रहे कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जिन्होंने 88* रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Rishabh Pant ने आखिरी ओवर में लगाए थे चार छक्के
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को काफी खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 44 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (23), पृथ्वी शॉ (11) और शाई होप (5) सस्ते में आउट हो गए थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल ने फिर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पारी के 18वें ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ छक्का जड़ा 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। यह इस सीजन में उनकी चौथी अर्धशतकीय पारी भी है। पंत ने फिर पारी के आखिरी ओवर में एक चौका और चार छक्के लगाकर टीम का स्कोर 224 पर पहुंचाया था। ऋषभ ने गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऑरेंज कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में हुई ऋषभ पंत की एंट्री
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऑरेंज कैप की ताजा सूची में 9 मैचों में 342 रनों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पंत बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए ऋषभ ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।