MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)
DC vs CSK: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन का 13वां मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 20 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मैच के जरिए पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन उनकी ये एक पारी काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत से ज्यादा चर्चा धोनी की बल्लेबाजी की हो रही है. क्योंकि धोनी (Dhoni) ने एक ही मैच में बनाए ये पांच रिकॉर्डविशाखापत्तनम में हुए इस मैच में उनके नाम पांच बड़े नए रिकॉर्ड बने,आइए देखें-
IPL 2024: MS Dhoni made five records in a single match in IPL (महेंद्र सिंह धोनी ने एक ही मैच में बनाए पांच रिकॉर्ड):
5. Dhoni बने 7000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज :
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
एमएस धोनी T20I में विकेटकीपर के रूप में 7000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे (6962) और कामरान अकमल तीसरे स्थान पर (6454) हैं। विशाखापत्तनम में हुए इस मैच में उनके नाम बने 5 रिकॉर्ड में से यह एक उन्होंने बनाया है।
4. 9 बार एक ओवर में 20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धोनी:
MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)
एमएस धोनी (Dhoni) ने आईपीएल की एक पारी में 9 बार एक ओवर में 20 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा बार है। उन्होंने एनरिक नोर्खिया के आखिरी ओवर में 20 रन बनाए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। रोहित शर्मा ने 8 रन, ऋषभ पंत ने 6 रन, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान और हार्दिक पंड्या ने 5-5 बार 20 रन बनाए हैं।
3. आईपीएल में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज:
Robin Uthappa and MS Dhoni. (Image Source: CSK)
एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में 4233 रन के साथ दिनेश कार्तिक, 3011 रन के साथ रॉबिन उथप्पा, 2812 रन के साथ क्विंटन डी कॉक और 2737 रन के साथ ऋषभ पंत शामिल हैं ।
2. 19वें और 20वें ओवर में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज:
MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)
एमएस धोनी आईपीएल पारी के 19वें और 20वें ओवर में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। कायरन पोलार्ड 57, एबी डिविलियर्स 55, हार्दिक पांडया 55, आंद्रे रसेल 51 और रवींद्र जडेजा 46 छक्कों के साथ इस सूची में शामिल हैं।
1. 300 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर:
MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)
एमएस धोनी ने पृथ्वी शॉ का आसान कैच लपका और टी20 क्रिकेट में 300 बल्लेबाजों (कैच+स्टंप) को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ने दिनेश कार्तिक और क्विंटन डी कॉक को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।