Marcus Harris and David Warner (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) रेड बाॅल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। तो वहीं जब डेविड से पूछा गया कि आखिर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कौन रिप्लेस कर सकता है, तो वाॅर्नर ने मार्कस हैरिस का नाम लिया था, जिन्होंने साल 2018 में भारत में डेब्यू करने के बाद से कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 600 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर रहे जेमी काॅक्स ने मार्कस हैरिस के नाम पर संदेह जताया है। बता दें कि काॅक्स ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए साल 2006 से लेकर 2011 तक सेलेक्टर पैनल के साथ काम किया है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वाॅर्नर को रिप्लेस करने के लिए मार्कस हैरिस के अलावा मैट रेशों और कैमरन बेनक्राॅफ्ट का नाम सामने आ रहा है।
तो वहीं डेविड वाॅर्नर द्वारा मार्कस हैरिस को अपने रिप्लेसमेंट की घोषणा को लेकर जेमी काॅक्स ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उक्त मसले को लेकर काॅक्स ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से लिखा-
इसको लेकर मुझे बुरा लगा, एक और आधुनिक। इससे पहले मैंने किसी मौजूदा खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए नहीं सुना। यह मेरे लिए नहीं जॉर्ज बेली के लिए सवाल है। मैं बस इससे दूर रहना चाहता हूं।
Well bugger me – another modern first! I have never heard of a current player anointing their successor. What’s wrong with ‘that’s a question for George Bailey not me’? I need a lie down…! 🤷♂️ https://t.co/p1QGxZfP2T
— Jamie Cox (@jamiecox1969) December 26, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज में डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज में डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो वह खबर लिखे जाने तक दो टेस्ट मैचों में 67.33 की औसत से कुल 202 रन बना चुके हैं। तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला।
ये भी पढ़ें- जामनगर पहुंचने पर Hardik Pandya का घोड़े-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, वीडियो हुई वायरल