David Warner (Photo Source: X/Twitter)
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलिया ने उस सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में 75 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। रिटायरमेंट के बाद डेविड वॉर्नर अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने का मन बना रहे हैं। जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
ऑटोबायोग्राफी लिखेंगे David Warner
डेविड वॉर्नर ने Prairie Club Fire podcast में एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ऑटोबायोग्राफी लिखने के प्लान के बारे में बात की। वॉर्नर ने बताया कि बुक में उनकी क्रिकेट की जर्नी का विवरण होगा। साथ ही 2018 में हुए सैंडपेपर गेट विवाद को लेकर भी चीजें होंगी जिसके चलते उन पर 12 महीने का बैन लगाया गया था।
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘निश्चित रूप से पाइपलाइन में एक किताब है, और मुझे लगता है कि यह दिलचस्प होगी। उस बुक में ऐसी बहुत सी चीजें होंगी जो मुझे लगता है कि लोगों को चौंका देंगी। मुझे अब कुछ चैप्टर्स एडिट करने होंगे कुछ और चीजें जोड़नी है। यह 1500 पेज का था अब शायद 2000 हो गया है।’
यह भी पढ़े- अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी; बेटे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवार्ड लेते देख मां की आंखे हुई नम
कौन लेगा डेविड वॉर्नर की जगह यह है बड़ा सवाल
टेस्ट में डेविड वॉर्नर (David Warner) के रिटायरमेंट के बाद उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसकी चर्चा लगातार चल रही है। डेविड वॉर्नर का मानना है कि स्टीव स्मिथ जो लंबे समय से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह ओपनर के तौर पर शानदार काम कर सकते हैं। आपको बता दें स्टीव स्मिथ ने भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने की इच्छा जताई है। डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ को वर्ल्ड का बेस्ट टेस्ट बैट्समैन भी बताया है।