BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023, Match 43, AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर नजमुल हुसैन शान्तो की टीम को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

#image_title

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मैच इस समय ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस AUS vs BAN मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने पिछले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट की जीत के साथ मैदान में उतर रही है।

वहीं दूसरी ओर, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी अपने पिछले वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से मात दी थी। अब बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की दर्ज करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई है और अब शाकिब अल हसन की टीम इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

यहां पढ़िए: नवंबर 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस AUS vs BAN मैच में बांग्लादेश के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं, और उनकी अनुपस्थिति में नजमुल हुसैन शान्तो अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम दो बदलाव किए हैं, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क सेमीफाइनल से पहले आराम दिया है। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ और सीन एबॉट आए हैं।

AUS vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

ऑस्ट्रेलिया XI: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

बांग्लादेश XI: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Exit mobile version