BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023, Match 38, BAN vs SL: ‘Looking Like A Wow’ ट्रेंड के जरिए अब सस्ते तरीके से सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं रमीज राजा

CWC 2023 Match 38 BAN vs SL Looking Like A Wow ट्रेंड के जरिए अब सस्ते तरीके से सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं रमीज राजा

#image_title

Mushfiqur Rahim and Ramiz Raja. (Image Source: Instagram)

बांग्लादेश और श्रीलंका आज 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में आमने-सामने हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इस फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा (4) को आउट कर दिया। शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद श्रीलंकाई ओपनर कुसल परेरा के बल्ले का बाहरी किनारा लेने में कामयाब रहे, जिन्होंने एक वाइड गेंद का पीछा करने की कोशिश में गेंद को छुआ।

Ramiz Raja ने Mushfiqur Rahim की विकेटकीपिंग की शानदार अंदाज में तारीफ की

गेंद बांग्लादेश विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के पास से निकल गई, लेकिन उन्होंने अपनी बायीं ओर गोता लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पूरा किया। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की बेहतरीन विकेटकीपिंग की तारीफ बेहद जबरदस्त अंदाज में की।

यहां पढ़िए: बीच मैच में कुसल मेंडिस और तंजीम हसन साकिब के बीच हुई लड़ाई, जिसके बाद फिर अंपायर ने…देखें वीडियो

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बांग्लादेश के विकेटकीपर रहीम की तरफ करने के लिए वायरल ‘लुकिंग लाइक ए वाह’ (Looking Like A Wow) ट्रेंड का इस्तेमाल किया। राजा में जिस तरह से मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार विकेटकीपिंग की तारीफ की, उससे उनके साथ कमेंट्री कर रहे रसेल अर्नोल्ड भी चकित रह गए। अब इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ऐसा रहा मैच का अब तक का हाल

आपको बता दें, श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर इस समय 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन है और उन्होंने 30 ओवर से अधिक गंदे खेल चुके हैं। श्रीलंकाई ओपनर पाठ्यम निसंका ने 41 रनों की पारी खेली, वहीं सदीरा समविक्रमा 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चरित असलंका 52 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि तंजीम हसन साकिब को एक सफलता मिली है।

Exit mobile version