BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023, Match 25, ENG vs SL: जोस बटलर ने शानदार कैच लपकर कुशल मेंडिस को 11 रनों पर किया चलता, डेविड विली ने इंग्लैंड को दिलाई दूसरी सफलता

#image_title

England Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड और श्रीलंका इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 156 रन बनाए और ताज्जुब की बात तो यह है कि डिफेंडिंग चैंपियंस पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाए। जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मात्र 34 ओवरों में अपने 10 विकेट गंवा दिए। खैर, जीत के लिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही।

डेविड विली ने इंग्लैंड को दिलाई शानदार शुरुआत

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 156 रनों पर रोक तो दिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस मामूली लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत की, यह उनके लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

यहां पढ़िए: 26 अक्टूबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दरअसल, डेविड विली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के दो विकेट चटका कर इंग्लैंड टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। डेविड विली ने सबसे पहले मात्र चार रनों पर सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा को आउट किया और फिर तेज गेंदबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस को अपना अगला टारगेट बनाया।

कुशल मेंडिस हुए सस्ते में आउट

डेविड विली ने छटवें ओवर की दूसरी गेंद फुल लेंथ के साथ लेग-स्टंप के आसपास डाली, जिसे श्रीलंका के स्टैंडिंग कप्तान कुशल मेंडिस ने व्हिप किया, लेकिन गेंद विकेटकीपर के ऊपर चली गई, और जोस बटलर ने पीछे दौड़ते हुए अपने दाहिनी ओर गोता लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। पीछे दौड़कर कैच लेना कभी आसान नहीं होता, लेकिन बटलर की नजरें हर समय गेंद पर थी, और उन्होंने इंग्लैंड को शानदार अंदाज में दूसरी सफलता दिलाई।

कुशल मेंडिस को 12 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है। अपथम निसंका 34 रनों पर और सदर समरविक्रमा 23 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब श्रीलंका को जीत के लिए मात्र 83 रनों की जरूरत है।

Exit mobile version