BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: ICC ने किया वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान; बेस्ट प्लेइंग XI में मिली इन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

CWC 2023 ICC ने किया वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान बेस्ट प्लेइंग XI में मिली इन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

#image_title

Australia (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का समापन ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ 19 नवंबर को हो चुका है। इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पूरे 7 हफ्तों तक बेहद शानदार क्रिकेटिंग एक्शन देखने को मिला, जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।

इस बीच, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 की आधिकारिक बेस्ट टीम का ऐलान किया है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की टीम में टीम इंडिया के प्लेयर्स का दबदबा रहा है, जहां कुल छह भारतीयों ने जगह बनाई है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट XI का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया है। आईसीसी की इस बेस्ट 2023 CWC XI में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

यहां पढ़िए: नवंबर 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

वहीं, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की टीम में बारहवें खिलाड़ी के रूप में जेराल्ड कोएत्ज़ी को शामिल किया गया है।

यहां देखिए CWC 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट:

1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर, दक्षिण अफ्रीका) – 59.40 के औसत से 594 रन

2. रोहित शर्मा (कप्तान, भारत) – 54.27 के औसत से 597 रन

3. विराट कोहली (भारत) – 95.62 के औसत से 765 रन

4. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 69 के औसत से 552 रन

5. केएल राहुल (भारत) – 75.33 के औसत से 452 रन

6. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 66.66 के औसत से 400 रन और 6 विकेट

7. रवींद्र जडेजा (भारत) – 40 के औसत से 120 रन और 16 विकेट

8. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 20 विकेट

9. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 21 विकेट

10. एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 23 विकेट

11. मोहम्मद शमी (भारत) – 24 विकेट

12वां खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका) – 20 विकेट

The finest stars of #CWC23 form the Team of the Tournament 🤩

How good is this unit? 🔥

✍️: https://t.co/WBmJnsdZ0e pic.twitter.com/rS0NoG7GTn

— ICC (@ICC) November 20, 2023

आपको बता दें, पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को छह विकेट से मात देकर अपना छठा खिताब जीता था। यह मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

Exit mobile version