BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर खुद को बेहद स्पेशल महसूस कर रहे हैं डेविड वार्नर!

CWC 2023: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर खुद को बेहद स्पेशल महसूस कर रहे हैं डेविड वार्नर!

#image_title

David Warner and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस समय भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद शानदार फार्म में है।

आक्रामक सलामी बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप 2023 में अब तक लगातार दो शतक लगा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालात से बाहर निकलने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें, पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 25 अक्टूबर को दिल्ली में खेले अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में नीदरलैंड को 309 रनों से मात देकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बना ली है, और अब वे यहां से आगे बढ़ना चाहेंगे।

David Warner ने की Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी

इस बीच, डेविड वार्नर (David Warner) ने नीदरलैंड के खिलाफ 93 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप 2023 में वार्नर का दूसरा और कुल मिलकर छठा वर्ल्ड कप शतक था, जिसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

यहां पढ़िए: “अब तक का सबसे खराब…”- ग्लेन मैक्सवेल की रिकॉर्डतोड़ पारी पर डेविड वार्नर का रिएक्शन हुआ वायरल

दरअसल, डेविड वार्नर (David Warner) वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के दूसरे सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब वार्नर और सचिन तेंदुलकर दोनों के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 7 शतकों के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भारत के महान क्रिकेटर के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाने से काफी खुश हैं।

“हमें हर हाल में इस स्टेज पर अपनी चमक बिखेरनी है”

डेविड वार्नर ने AUS vs NED मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “मेरे लिए यह मैदान में बिना किसी बोझ के जाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में है। हम हर चार साल में एक बार होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जी रहे हैं, हमें हर हाल में इस स्टेज पर अपनी चमक बिखेरनी है। मैं द्विपक्षीय सीरीज में जो करता हूं, उसे फॉलो करने की कोशिश करता हूं।

सचिन तेंदुलकर की कैटेगरी और क्लास में शामिल होना बहुत स्पेशल है। हम सचिन और रिकी पोंटिंग को खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं। वे इस खेल के दिग्गज हैं। अब, मैं वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं, शायद 20-30 साल बाद, मैं आराम से बैठूंगा और खुद को इस लिस्ट में देखने का आनंद लूंगा।”

Exit mobile version