BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से एक कदम दूर है Virat Kohli, क्या लखनऊ में इतिहास रचेंगे Chase Master..?

#image_title

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जलवा दिखाते हुए नजर आ रही है। टूर्नामेंट में 5 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा।

भारतीय फैंस इस मेगा-क्लैश के लिए तो उत्साहित है ही, लेकिन फैंस को उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब विराट कोहली (Virat Kohli) मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। जिसे लेकर वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो भी जारी कर दिया है।

49 वनडे शतक पूरा करने के बहुत करीब है विराट कोहली

पूरा क्रिकेट जगत उत्साह से भरा हुआ है क्योंकि विराट कोहली उस उपलब्धि को हासिल करने के कगार पर खड़े हैं। जिसे लोग असंभव मानते हैं, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के महान रिकॉर्ड की बराबरी करने और करियर में 50 वनडे शतक पूरा करने से बस कुछ ही कदम दूर है। स्टार स्पोर्ट्स ने विराट कोहली को लेकर एक प्रोमो जारी किया है, ‘Chasing God, Chasing Glory’ के टैगलाइन के साथ चीजों को काफी खूबसूरती से कैद किया गया है।

यहां देखें स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किया गया वो प्रोमो-

.@imVkohli is just one century away from levelling with the GOD of Cricket himself, @sachin_rt! 💪

This is a chase you don’t want to miss! 🤩

Tune-in to #INDvENG in the #WorldCupOnStar,
SUN, OCT 29, 12:30 PM onwards Star Sports Network#CWC23 pic.twitter.com/HDzYGhXy2x

— Star Sports (@StarSportsIndia) October 28, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में गजब के फॉर्म में हैं विराट कोहली

किंग कोहली वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टीम को मुश्किल समय से निकाल कर जीत दिलाते हुए विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं फिर अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कोहली ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला शांत रहा, उन्होंने 16 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े- अक्टूबर 28- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

लेकिन फिर बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अपना 48वां वनडे शतक पूरा करते हुए 103 रनों की शानदार पारी खेली। फिर पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाते हुए विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेली, विराट बेशक अपने 49वें वनडे शतक से चूके लेकिन फैंस उनकी उस पारी को शतक से कम नहीं समझते हैं।

 

Exit mobile version