Mohammad Shami and Hasin Jahan. (Image Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी आठ मैच जीते हैं, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मात्र चार मैचों में 16 विकेट झटककर अपने कौशल का लोहा मनवाया है। शमी ने ये विकेट 7.00 के औसत, 9.75 के स्टाइक रेट और 4.30 की इकोनॉमी से लिए हैं।
Hasin Jahan ने Mohammad Shami को शुभकामनाएं देने से किया इनकार
इसके अलावा, वह इस टूर्नामेंट में अब तक दो पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के प्रदर्शन की तारीफ दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज और फैंस कर रहे हैं, और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनके प्रदर्शन पर बेहद निराशाजनक बयान दिया है, जो इस समय सुर्खियों में हैं।
इस बीच, हसीन जहां (Hasin Jahan) ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर न्यूज नेशन के हवाले से कहा: “मैं क्रिकेट नहीं देखती, और ना ही मैं क्रिकेटरों की फैन हूं। मुझे क्रिकेट समझ नहीं आता है, इसलिए मैं शमी के प्रदर्शन का कुछ पता नहीं है।
यहां पढ़िए: 8 नवंबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
यदि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अच्छा खेल रहा है, तो इससे उसे टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिलेगी और उसे अधिक कमाई करने में भी मदद मिलेगी, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। इसलिए, इससे बेहतर कुछ नहीं है।”
वहीं, जब उनसे जारी वर्ल्ड कप 2023 के लिए शमी और भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि वह केवल भारत को शुभकामनाएं दे सकती हैं। हसीन जहां ने कहा: “मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं जरूर दूंगी, लेकिन उन्हें नहीं।”
यहां देखिए हसीन जहां का वायरल वीडियो:
Vo zyada kamayega to hamara bhavishya secure hoga. Team India ko best wishes de sakti hu #shami ko nahi de sakti…..
Paisa le rahi hain madam lekin beti se Milne bhi nahi deti. Crazy how some women use children as a pawn so happily pic.twitter.com/QKMlvGDbFa
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) November 7, 2023