Pakistan Cricket Team. (Image Source: X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बहुत संघर्ष कर रही है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया।
दरअसल, पाकिस्तान को श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ करारी मात झेलनी पड़ी, जिसके कारण उनका सेमीफाइनल में जाने का सपना पूरा होते हुए नजर नहीं आ रहा है। इस बीच, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट चर्चा के काबिल नहीं है: Waqar Younis
वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा है कि अफगानिस्तान ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से पछाड़ा और उन्होंने इस मैच में बेहद बकवास क्रिकेट खेला। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा बेहतर है कि लोग पाकिस्तान क्रिकेट की बात ही ना करें।
यहां पढ़िए: ‘Jaise Ch***r nahi Hote’: लाइव टीवी पर वसीम अकरम ने गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रही जमकर आलोचना
वकार यूनिस (Waqar Younis) ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “आइए पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात न करें। उन्होंने बकवास क्रिकेट खेला। अफगानिस्तान ने बहुत शानदार क्रिकेट खेला।”
आपको बता दें, मीडिया में खबरें हैं कि बाबर आजम को कप्तान के पद से हटाया जा सकता है और उन्हें रिप्लेस करने के लिए शादाब खान और मोहम्मद रिजवान के नाम सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में अपने पांच में से केवल दो मैच जीते हैं और इस समय वे अंक तालिका में चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान का नेट रन रेट इस समय – 0.400 है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम