BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

CWC 2023: “ये टीम दबाव….”- सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भविष्य पर दिया चौंकाने वाला भविष्य

#image_title

Sourav Ganguly and Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में भारत के खिलाफ 7 विकेट की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान बिल्कुल भी दबाव नहीं झेल पाया, और यह उनकी हार का मुख्य कारण बना, जिसे लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हमारे समय में पाकिस्तान एक अलग टीम थी: Sourav Ganguly

सौरव गांगुली ने कहा कि उनके समय में इस तरह की पाकिस्तान टीम नहीं हुआ करती थी, वे बराबरी के टक्कर दिया करते थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ करारी हार ने उनके कॉन्फिडेंस को खस्ता कर दिया होगा। दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में सुधार नहीं होता है, तो उनका जारी वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करना बहुत मुश्किल है।

यहां पढ़िए: Rohit Sharma को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने थमाए 3 चालान

सौरव गांगुली ने टाइम्स नाउ के हवाले से कहा, “हमारे समय में पाकिस्तान एक अलग टीम थी, यह उस तरह की पाकिस्तान टीम नहीं है, जिसके खिलाफ हम खेला करते थे। यह टीम बल्लेबाजी के दौरान दबाव नहीं झेल सकती। अगर पाकिस्तान इसी तरह की बल्लेबाजी करता रहा, तो उनके लिए इस वर्ल्ड कप में वापसी करना मुश्किल होगा।”

Sourav Ganguly ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की

इस बीच, सौरव गांगुली ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की, जो वर्तमान में अंक तालिका में छह अंको के साथ टॉप पर है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारत का हर विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग एक-साथ और सही समय पर शानदार प्रदर्शन रहा है।”

Exit mobile version