भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच कल 5 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहािसक ईडन गार्डन मैदान पर हुआ। बता दें कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की पावरप्ले में आतिशी पारी और उसके बाद कोहली के शतक के दम पर 327 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा।
तो वहीं जब साउथ अफ्रीका भारत से मिले इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंदबाजी के आगे मात्र 83 रनों पर सिमट गई और मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया।
Temba Bavuma ने ब्रॉडकास्टर से मजेदार सवाल किया
दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ब्रॉडकास्टर से मजेदार सवाल करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि पोस्ट मैच के दौरान प्रजेंटर हर्षा भोगले ने बावुमा से पूछा कि मैच में आपको क्या पहले 10 ओवरों ने आपको सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया?
तो वहीं इस सवाल का जबाव देते हुए तेंबा बावुमा भोगले से पूछते हैं बल्ले से या गेंद से? तो भोगले बोलते हैं गेंद से। इस सवाल का जबाव देते हुए बावुमा कहते हैं- मैच में गेंद के साथ पहले 10 ओवरों में इस टारगेट को हमारे लिए चुनौती बना दिया। पहले 10 ओवरों में उन्होंने 90 रन बनाए। इसके बाद हमने वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया।
सबसे बड़ी चुनौती विकेट लेना था, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बीच अच्छी साझेदारी हुई। विकेट ने वैसा ही स्वभाव रखा, जैसी हमें उम्मीद थी। हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए खराब विकेट है, लेकिन हम मैच में अच्छी तरह से अनुकूल बल्लेबाजी नहीं कर पाए।